आज से एलआईसी का आईपीओ ओपन हो गया है | इस आईपीओ में अब तक कितने लोगो ने सब्सक्राइब किया है | इसके बारे में जानते है | आप इस आईपीओ में सब्सक्राइब करते वक्त कट ऑफ को टिक करे, उससे अलॉटमेन्ट के चान्सेस बढ़ जाते है | कट ऑफ का मतलब है की फाइनल में कंपनी जो प्राइस बैंड में से कीमत तय कराती है उसके लिए हम तैयार है | LIC आईपीओ - १2.45 बजे तक का सब्सक्रिप्शन अपडेट पॉलिकीहोल्डर केटेगरी में १.१० टाइम सब्सक्राइब हो गया है | के ३१% का सब्सक्रिप्शन हो गया है | LIC आईपीओ -सुबह ११ बजे तक का सब्सक्रिप्शन अपडेट अब तक २,०६,८३,६८० शेयरों के लिए आवेदन आये है | कुल मिला के अब तक १३% का सब्सक्रिप्शन हुआ है |