सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुकन्या समृद्धी योजना में पैसे कब निकाल सकते है ?

  सुकन्या समृद्धी योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाने जानेवाली सरकारी योजना है। इस योजना का मकसद बेटियों का भविष्य बढ़िया बनाना है।  योजना के बारे में सबको पता है लेकिन हमें कितना पैसा हर साल भरने के बाद म्यचुरिटी के कितना मिलनेवाले ये पता होना भी महत्वपूर्ण होता है।   उसे देखते हुए इस पोस्ट के जरिए बेटियों को कितने पैसे मिल सकते है इसके बारे में बात  करते है।  सुकन्या समृद्धी योजना में ब्याज कैसे  मिलता है ? हमें आज की तारीख को ब्याज का दर क्या है वो मालूम होता है। लेकिन हमें उसका कैलकुलेशन कैसे होगा वो मालूम नहीं होता।  पहला रूल ये है की आपने ५ तारीख से पहले पैसे जमा किये हो तो आप उस क़िस्त का पुरे महीने का ब्याज मिलनेवाला है।   लोग ये गलती करते है के अपनी क़िस्त ५ तारीख के बाद देते है मतलब उस क़िस्त का उस महीने का ब्याज आपके खाते में नहीं आनेवाला।  आप २१ साल तक यदि ५ तारीख के बाद पैसे भरते है तो आपका ब्याज का नुकसान देखे कितना हो सकता है।  हर महीने १०,००० की क़िस्त २१ साल लेट भरते है।  और इंटरेस्ट रेट ७.६० % है।   (१०,००...

बाय नाऊ पे लेटर - लोन की सुविधा क्या फायदेमंद है

  बाय नाउ पे लेटर (BNPL) का कन्सेप्ट अपने यहाँ ऑनलाइन शॉपिंग की वजह जल्दी हो गया है।  आज की दौर सभी को लोन लेके शॉपिंग करना अच्छा लगता है। इसके चलते बहुत सारे कंपनी इस प्रकार से लोन दे रही है।  और आगे जाके बहुत कंपनी आ जाएगी।  तो देखते है के ये  BNPL -अभी शॉपिंग करे और बाद में पैसे दे।  बाय नाउ पे लेटर (BNPL) का इतिहास: इस का इतिहास अपने यहाँ बहुत पुराना है। १९ वी सदी में, जब लोग महंगा सामान (फर्नीचर, खेती के अवजार इत्यादि) खरीद करते थे तब वे  दूकानदार से क़िस्त पे लाते थे। दुकानदार उनसे हर महीने, हप्ते जैसे ग्राहक के पास पैसे आते थे वैसे वो ले लेता था।  इस व्यापार में दोनो का फायदा होता था। जैसे के ग्राहक को सामान मिलता और दुकानकार का महंगावाला सामान बिक जाता था।  BNPL कैसे काम करता है ? इसके आप को BNPL सुविधा देनेवाले प्रोवाइडर के ऐप या वेबसाइट पे जाके रजिस्टर करना होता है।   इसके बाद आपका सॉफ्ट क्रेडिट चेक कर के आपको एक राशी लिमिट के तौर पे प्रदान कराती है। आगे जब आप शॉपिंग करते है तो उसका भुगतान आप  BNPL  सुविधा के जरिए...