सुकन्या समृद्धी योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाने जानेवाली सरकारी योजना है। इस योजना का मकसद बेटियों का भविष्य बढ़िया बनाना है। योजना के बारे में सबको पता है लेकिन हमें कितना पैसा हर साल भरने के बाद म्यचुरिटी के कितना मिलनेवाले ये पता होना भी महत्वपूर्ण होता है। उसे देखते हुए इस पोस्ट के जरिए बेटियों को कितने पैसे मिल सकते है इसके बारे में बात करते है। सुकन्या समृद्धी योजना में ब्याज कैसे मिलता है ? हमें आज की तारीख को ब्याज का दर क्या है वो मालूम होता है। लेकिन हमें उसका कैलकुलेशन कैसे होगा वो मालूम नहीं होता। पहला रूल ये है की आपने ५ तारीख से पहले पैसे जमा किये हो तो आप उस क़िस्त का पुरे महीने का ब्याज मिलनेवाला है। लोग ये गलती करते है के अपनी क़िस्त ५ तारीख के बाद देते है मतलब उस क़िस्त का उस महीने का ब्याज आपके खाते में नहीं आनेवाला। आप २१ साल तक यदि ५ तारीख के बाद पैसे भरते है तो आपका ब्याज का नुकसान देखे कितना हो सकता है। हर महीने १०,००० की क़िस्त २१ साल लेट भरते है। और इंटरेस्ट रेट ७.६० % है। (१०,००० X ७.६०)= ७६० हर साल ७६० X २१ = १५,९६० इतने का ब्याज का नुकसान होनेवाला