Please note that IFCI Long Term Infrastructure Bonds - Series V( u/s 80
CCF) has been extended up to 30th March 12.
बाय नाउ पे लेटर (BNPL) का कन्सेप्ट अपने यहाँ ऑनलाइन शॉपिंग की वजह जल्दी हो गया है। आज की दौर सभी को लोन लेके शॉपिंग करना अच्छा लगता है। इसके चलते बहुत सारे कंपनी इस प्रकार से लोन दे रही है। और आगे जाके बहुत कंपनी आ जाएगी। तो देखते है के ये BNPL -अभी शॉपिंग करे और बाद में पैसे दे। बाय नाउ पे लेटर (BNPL) का इतिहास: इस का इतिहास अपने यहाँ बहुत पुराना है। १९ वी सदी में, जब लोग महंगा सामान (फर्नीचर, खेती के अवजार इत्यादि) खरीद करते थे तब वे दूकानदार से क़िस्त पे लाते थे। दुकानदार उनसे हर महीने, हप्ते जैसे ग्राहक के पास पैसे आते थे वैसे वो ले लेता था। इस व्यापार में दोनो का फायदा होता था। जैसे के ग्राहक को सामान मिलता और दुकानकार का महंगावाला सामान बिक जाता था। BNPL कैसे काम करता है ? इसके आप को BNPL सुविधा देनेवाले प्रोवाइडर के ऐप या वेबसाइट पे जाके रजिस्टर करना होता है। इसके बाद आपका सॉफ्ट क्रेडिट चेक कर के आपको एक राशी लिमिट के तौर पे प्रदान कराती है। आगे जब आप शॉपिंग करते है तो उसका भुगतान आप BNPL सुविधा के जरिए...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें